बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने 64वीं कंबाइंड प्री परीक्षा की आंसर-की (BPSC Answer Key) जारी कर दी है. बुकलेट सीरीज A,B,C, D की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की (BPSC 64th Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार आंसर पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार 7 जनवरी 2019 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) सिविल सर्विस 64वीं की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम तीन माह बाद घोषित किया जाएगा। सिविल सर्विस की तैयारी करानेवाले डॉ. एम. रहमान के मुताबिक सामान्य वर्ग का कटऑफ 100 अंक रहेगा। वहीं समीर के मुताबिक भी सामान्य वर्ग का कटऑफ 100 के आसपास रह सकता है। एक अन्य विशेषज्ञ अमरजीत झा के मुताबिक सामान्य वर्ग का कटऑफ 98, ओबीसी का 94, महिला का 88, ईबीसी का 85 और एससी/एसटी का कटऑफ 78 रहने की संभावना है।
बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) सिविल सर्विस 64वीं की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 1400 वैकेंसी है। इनमें बिहार प्रशासनिक सेवा के 28, सहायक निदेशक समाज कल्याण के 40, बिहार विधानसभा सचिवालय में जन संपर्क पदाधिकारी के 2, पुलिस उपाधीक्षक के 40, काराधीक्षक के दो, वाणिज्य कर अधिकारी के 10, उत्पाद अवर निबंधक के 8,अपर निर्वाचन अधिकारी के 5, नियोजन पदाधिकारी के 13 पद शामिल हैं।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को सवाल जिस पर आपत्ति दर्ज करानी है, अपना रोल नंबर और पता एक प्रॉपर फॉर्मेट में नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
ज्वाइंट सेक्रेटरी और एक्जामिनेशन कंट्रोलर
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC),
जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड),
पटना – 800 001 (बिहार)
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
